supply-of-all-types-of-products-related-to-crusher-ballast-stopped-indefinitely-in-udaipur
supply-of-all-types-of-products-related-to-crusher-ballast-stopped-indefinitely-in-udaipur

उदयपुर में अनिश्चितकाल के लिए क्रेशर गिट्टी से सम्बंधित सभी प्रकार के उत्पादों की सप्लाई बन्द

उदयपुर, 24 जून (हि.स.)। उदयपुर के क्रेशर गिट्टी व्यवसायियों ने अनिश्चितकाल के लिए सभी तरह की निर्माण सामग्री की सप्लाई बंद करने का ऐलान किया है। इसके पीछे डीजल की दरों में निरंतर होती वृद्धि और उदयपुर अंचल में अवैध खनन से चलने वाले क्रेशर सहित सरकारी निर्माण कार्यों के पेटे भुगतान समय पर नहीं होने के कारण बताए गए हैं। सप्लाई बंद करने का निर्णय बुधवार को उदयपुर मैसेनरी स्टोन माइन्स ऑनर एवं क्रेशर एसोसिएशन की बैठक में किया गया। क्रेशर एसोसिएशन के संरक्षक लालेश साहू के मुख्य आतिथ्य में गोवर्धन विलास स्थित होटल द वाइट फ्रेस्को में आयोजित इस बैठक में डीजल की निरन्तर बढ़ती दरों के दौर में व्यवसाय पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव से व्यवसाय को सुरक्षित करने, अवैध खनन के खिलाफ विभाग के अधिकारियों को अवगत करा कर समुचित कार्रवाई कराने, आरटीओ द्वारा ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने पर गहनता से चर्चा हुई। क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजयसिंह बारहठ ने बताया कि सभी सदस्यों ने महंगे होते डीजल और अवैध संचालित होते क्रेशर को मुख्य कारण बताते हुए किसी भी ठोस निर्णय तक पहुंचने तक अनिश्चितकाल के लिए सप्लाई को स्थगित करने पर सहमति जताई। इस विषय पर केन्द्र व राज्य सरकार को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराने का भी निर्णय किया गया। बैठक में कई सदस्यों ने यह भी बताया कि नगर निगम, यूआईटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी (एल एंड टी कम्पनी) के चलने वाले कार्यों में सप्लाई की गई सामग्री का भुगतान भी संबंधित ठेकेदार समय पर नहीं कर रहे। पूछने पर वे ठेकेदार एक ही जवाब देते हैं कि विभाग से उनको भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर भी एसोसिएशन के मार्फत ठोस निर्णय करने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय किया गया कि एक ज्ञापन खनि अभियन्ता, उदयपुर को भी देकर उनको शहर के आसपास चल रहे अवैध खनन एवं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिना रॉयल्टी और बिना टीपी के चलने वाले डम्पर व ट्रेक्टर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। शहर के आसपास चल रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ को भी ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में गजेन्द्र सुहालका, महेंद्रसिंह सिसोदिया, राजेश मुन्दड़ा, पन्नालाल तेली, रामचंद्र तेली, दिलीप जैन आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। अंत में सभी ने एक सुर से सप्लाई अनिश्चितकाल तक बंद करने का ऐलान किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in