summer-vacation-in-the-high-court-from-tomorrow-to-june-27-vacation-bench-will-hear-in-urgent-matters
summer-vacation-in-the-high-court-from-tomorrow-to-june-27-vacation-bench-will-hear-in-urgent-matters

हाईकोर्ट में कल से 27 जून तक ग्रीष्मावकाश,जरूरी केसों में सुनवाई करेगी अवकाशकालीन बेंच

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार 31 मई से लेकर 27 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। छुट्टियों के बाद हाईकोर्ट 28 जून से पुन: शुरू होगा। वहीं हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी अत्यधिक जरूरी केसों की सुनवाई वीसी के जरिए अवकाशकालीन बेंच करेगी। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में 31 मई से 4 जून तक न्यायाधीश एसके शर्मा, 7 जून से 11 जून तक न्यायाधीश सीके सोनगरा, 14 जून से 18 जून तक न्यायाधीश एमके व्यास व 21 जून से 25 जून तक न्यायाधीश एमके गोयल की अवकाशकालीन बेंच केसों की सुनवाई करेगी। इसी तरह जोधपुर मुख्यपीठ में 31 मई से 4 जून तक न्यायाधीश एमके गर्ग, 7 जून से 11 जून तक न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छावा, 14 जून से 18 जून तक न्यायाधीश रामेश्वर व्यास और 21 जून से 25 जून तक न्यायाधीश पीएस भाटी की बेंच केसों की सुनवाई करेगें। इस दौरान नए केसों की फाइलिंग ई-फाईलिंग, व्हाट्सअप या फिजिकल तरीके से हो सकेगी। हालांकि महानगर की निचली कोर्ट में वीसी से अत्यधिक जरूरी मामलों की सुनवाई की मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in