दिल्ली से जयपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सात दिन में तीन बार हुआ पथराव

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक समाजकंटकों ने रविवार और सोमवार को वंदेभारत को निशाना बनाया।
दिल्ली से जयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रने पर हुआ पथराव
दिल्ली से जयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रने पर हुआ पथराव

जयपुर, एजेंसी। करीब 15 दिन पहले शुरू हुई अजमेर -दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुई पथराव की घटनाओं ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इस ट्रेन पर गुजरे सात दिन में तीन बार पथराव हो चुका है।

पालम और गुरुग्राम स्टेशन के समीप पथराव हुआ

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक समाजकंटकों ने रविवार और सोमवार को वंदेभारत को निशाना बनाया। ट्रेन दिल्ली से जयपुर आ रही थी। शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच इस ट्रेन पर पालम और गुरुग्राम स्टेशन के समीप पथराव हुआ। पथराव से तीनों बार वंदेभारत के कोच संख्या सी 4 और सी 5 में एक-एक विंडो के कांच टूटे हैं।

आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई

अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में तैनात आरपीएफ ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई। अभी तक पथराव करने वालों का पता नहीं चल सका। सनद रहे जयपुर मंडल में गत वर्ष भी ट्रेनों पर पथराव की आठ घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in