stole-bikes-from-alwar-city-and-sold-them-in-bharatpur-three-arrested-26-bikes-recovered
stole-bikes-from-alwar-city-and-sold-them-in-bharatpur-three-arrested-26-bikes-recovered

अलवर शहर से बाइक चुरा भरतपुर में बेचते थे, तीन गिरफ्तार, 26 बाइक बरामद

अलवर, 26 जून (हि.स.)। शहर में बढती हुई दुपहिया वाहन चोरी के अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार और एक किशोर को निरूद्ध किया है। आरोपित से पुलिस ने 26 बाइक, एक मास्टर चाबी व एक नम्बर प्लेट बरामद की है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर से चोरी कर रहे वाहन चोरों के तार भरतपुर के कुछ बदमाशों से जुडे थे। इसी दौरान 24 जून को जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो लडके मोटर साईकिल से काली मोरी फाटक के इर्द गिर्द घूम रहे है, जो मोटर साईकिल चोरी करने के फिराक में है। इस सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कालीमोरी पंहुच कर राजेन्द्र उर्फ हण्डू व प्रेमचन्द उर्फ धामू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में मिली मोटर साईकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपित राजेन्द्र उर्फ हण्डू निवासी बाम्बोली व प्रेमचन्द उर्फ धामू कैमासा गोविंदगढ़ ने बताया कि उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी की है तथा चोरी की मोटर साइकिलें कैमासा निवासी मुबारिक को बेची है। इस पर मुबारिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से रूपबास पुलिया के नीचे से चुराई हुई मोटर साईकिल सहित अन्य और चोरी की सात मोटर साइकिलें बरामद की गई। मुबारिक द्वारा पूछताछ में चोरी की मोटर साइकिलें खरीद कर जिला भरतपुर के झांतली निवासी सप्पी और सीकरी निवासी पप्पी उर्फ तैयब को बेची है। जिनके क़ब्जे से विभिन्न स्थानों की चुराई हुई कुल 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई। पुलिस दोनों आरोपितों को तलाश रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in