state-level-virtual-meeting-of-resta-held
state-level-virtual-meeting-of-resta-held

रेसटा की राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित

जोधपुर, 24 मई (हि.स.)। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में संगठन के ब्लॉक, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई। सलावद ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता व मीडिया लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में काम कर रहे है। मीटिंग में मुख्य अतिथि इग्नू के सहायक निदेशक कमलेश मीना एवं विशिष्ट अतिथि गोविंद प्रसाद शर्मा द्वारा संघ प्रदेश प्रवक्ता कुमार धर्मी की वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़ व कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि मीटिंग में संगठन को मजबूत बनाने व शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के साथ ही संघ हित में कई प्रस्ताव भी लिए गए। प्रदेश सचिव मंसाराम खिजुरी, प्रतिनिधि राजन नारेड़ा ने बताया कि मीटिंग में चूरू से संतोष बारूपाल व झुंझुनूं से ज्योत्सना मीना को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली। महिला सह प्रभारी भावना मक्कड़ ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचार रखें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in