start-public-awareness-campaign-for-vexation---mp-diyakumari
start-public-awareness-campaign-for-vexation---mp-diyakumari

वेक्सिनेशन के लिए जनजागृति अभियान शुरू करें- सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द/जयपुर, 20 मार्च(हि.स.)। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना को जड़ मूल से भगाना है और आर्थिक व्यवस्था को निर्बाध रूप से आगे बढाना है तो हमें वेक्सिनेशन की रफ्तार को तेज करना होगा। राजसमन्द जिले के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने शुक्रवार सायं श्रीनाथजी के दर्शन कर राष्ट्र के कुशल क्षेम की प्रार्थना की। शनिवार प्रातः 9:30 बजे नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय में और 10:15 बजे राजकीय कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांकरोली में कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए सांसद ने फिर से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही बड़ी समस्याओं को आमंत्रित करती है इसलिए एक बार फिर सचेत होकर आगे बढ़ना चाहिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद ने कहा कि वेक्सिनेशन के लिए जनजागृति अभियान शुरू करना चाहिए। वेक्सिनेशन निरीक्षण के दौरान इस कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, कर्णवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in