Spying for Pakistan sent to judicial custody
Spying for Pakistan sent to judicial custody

पाक के लिए जासूसी करने वाले को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-प्रथम ने पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने के आरोपित सत्यनारायण पालीवाल को 27 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपित की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से कडी सुरक्षा के बीच आरोपित को अदालत में पेश किया गया। पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपित से पूछताछ कर ली गई है। ऐसे में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए। गौरतलब है कि जैसलमेर के लाठी निवासी आरोपी को इंटेलीजेंस ने पाक महिला एजेंट को सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला एजेंट सत्यनारायण को न्यूड वीडियो कॉल करती थी। आरोपित के झांसे में आने के बाद वह महिला को सेना और हथियारों की आवाजाही की सूचनाएं देने लगा। इंटेलीजेंस ने आरोपी को हाल ही में पोकरण फायरिंग रेंज के पास से पकडा था। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in