six-establishments-including-liquor-store-seized-for-violating-corona-guideline
राजस्थान
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर शराब की दुकान सहित छह प्रतिष्ठानों को किया सीज
जयपुर, 21 मई (हि.स.)। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अवधेष मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को छह प्रतिष्ठानों को सीज कर 6 हजार 300 रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया। सिविल लाईन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने एनबीसी रोड अजमेर रोड पर तीन प्रतिष्ठानों एवं न्यू आतिश मार्केट में शिवदत्त हार्डवेयर शोरूम को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सीज कर 6 हजार 300 रूपये वसूला गया। इसी प्रकार आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने नसीब देशी व अंग्रेजी शराब बीयर वार्ड न. 97 टीला नं. 1 दिल्ली बाईपास रोड जयपुर एवं विकास ट्रेडर्स वार्ड नं. 97 टीला नं. 1 दिल्ली बाई पास पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सीज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर