sirohi-mla-lodha-urges-governor-to-fill-vacant-posts-of-judges
sirohi-mla-lodha-urges-governor-to-fill-vacant-posts-of-judges

सिरोही विधायक लोढ़ा ने राज्यपाल से किया न्यायाधीशों के रिक्त पद भरने का आग्रह

सिरोही, 27 जून (हि.स.)। विधायक संयम लोढ़ा ने रविवार को माउंट आबू के राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। लोढ़ा ने राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत 50 पदों में से रिक्त पड़े 27 पदों को भारत सरकार के जरिए भरवाने का आग्रह किया। लोढ़ा ने राज्यपाल को बताया कि लंबे समय से इन पदों के रिक्त होने के कारण नागरिकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। कई-कई सालों तक मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। राज्यपाल ने कहा कि इस सम्बंध में उनकी केन्द्रीय विधि मंत्री से चर्चा हुई है और इस बारे में वे दोबारा बात करेंगे। लोढ़ा ने उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 25 जून को जारी की गई अधिसूचना के संबंध में जानकारी दी और कहा कि उक्त अधिसूचना मनमानी और असंवैधानिक है। इसके लिए राज्यपाल पुनर्विचार करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह करे। विधायक लोढ़ा ने राज्यपाल को यह भी बताया कि निचली अदालतों में डेढ़ साल के कोरोनाकाल के बाद भी ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था विकसित नहीं की जा सकी है। लोढ़ा ने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें जिससे नागरिकों को न्याय मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in