sikar-loharu-rewari-trains-will-start-from-april
sikar-loharu-rewari-trains-will-start-from-april

अप्रैल से शुरू होंगी सीकर-लोहारू-रेवाड़ी रेलगाड़ियां

झुंझुनू, 27 मार्च(हि.स.)। जिले में अप्रेल महिने में दो नई रेलगाड़ियां फिर से शुरू की जायेगी। चिड़ावा रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आजादसिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 12 अप्रैल से सीकर-लोहारू (प्रतिदिन) स्पेशल रेलगाड़ी और 11 अप्रैल से रेवाड़ी-सीकर (प्रतिदिन) स्पेशल सवारी गाड़ी शुरू करेगा। इन दोनों गाड़ी का टाइम टेबल आ गया है। स्पेशल सवारी गाड़ी रेवाड़ी से रात को 11बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर देर रात 2 बजकर 52 मिनट पर झुंझुनू पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद सीकर की ओर रवाना हो जाएगी। इसी तरह सीकर से आते समय गाड़ी रात 8 बजकर 40 मिनट पर सीकर से रवाना होकर रात को 9 बजकर 46 मिनट पर झुंझुनू पहुंचेगी। यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद गाड़ी आगे रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार दूसरी सीकर- लोहारू स्पेशल गाड़ी सीकर से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 8 बजकर 57 मिनट पर झुंझुनू कर दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। इसी प्रकार लोहारू से ये गाड़ी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 6 बजकर 32 मिनट पर झुंझुनू पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद सीकर की ओर रवाना हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in