short-circuit-fire-in-shahpura39s-satellite-hospital-power-supply-system-crumbling
short-circuit-fire-in-shahpura39s-satellite-hospital-power-supply-system-crumbling

शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई

भीलवाड़ा, 27 मई (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में गुरुवार दोपहर में अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शॉर्ट सर्किट से चिकित्सालय में लगे हुए डीजी सेट में सर्विस लाइन में अचानक लोड बढ़ जाने से वहां आग लग गई जिससे पूरी सर्विस लाइन जलकर राख हो गई। अचानक धुंआ व आग की लपटें देखकर चिकित्सालय का स्टाफ व मरीज चिकित्सालय से बाहर मौके पर आ गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में चिकित्सालय के कर्मचारियों व विद्युत कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। चिकित्सालय में आग लगने की सूचना पर एसडीएम डॉ शिल्पा सिंह व तहसीलदार इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम डॉ शिल्पा सिंह ने पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन को सर्विस लाइन व डीजे सेट को रिपेयर करवा विद्युत आपूर्ति जल्द ही शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। आग लगने के बाद सेटेलाइट चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई करीब 4-5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से वहां मरीजों को काफी परेशानी का सामना गर्मी से करना पड़ा। सेटेलाइट चिकित्सालय के ऊपर ही कोविड वार्ड है जहां कोरोना मरीज भी खासे परेशान दिखे। एसडीएम डॉ शिल्पा सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल में जो शॉर्ट सर्किट से प्रॉब्लम हुई है उसको जल्द ही सुधार दिया जाएगा और कट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी हॉस्पिटल में दोबारा ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सर्विस लाइन जली है, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in