seriously-follow-the-corona-guideline-otherwise-strict-action-will-be-taken---dgp
seriously-follow-the-corona-guideline-otherwise-strict-action-will-be-taken---dgp

कोरोना गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करें, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई- डीजीपी

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन से हैल्थ प्रोटोकाल एवं राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये जन अनुशासन पखवाडे के दौरान जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालो पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। लाठर ने बुधवार को बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 15 लाख 82 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। मंगलवार को 25 हजार 49 चालान कर नियमानुसार लगभग 35 लाख का चालान किया गया। महानिदेशक ने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 17 हजार 698, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 18 हजार 422, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 11 लाख 23 हजार 309 व्यक्तियों के चालान किये गये है। मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2107, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 146, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 21 हजार 369 व्यक्तियों के चालान किये गये है। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा एकांतवास मापदण्डों के उल्लघंन पर अब तक 7849 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in