santosh-arrived-in-jaipur-in-154-days-riding-a-bicycle-all-over-india
santosh-arrived-in-jaipur-in-154-days-riding-a-bicycle-all-over-india

संपूर्ण भारत में साईकिल सवारी करते हुए 154 दिन में संजीवनी सफर कर जयपुर पहुंचा संतोष

जयपुर,21मई(हि.स.)। कोरोना महामारी के संबंध में जागरुकता के लिए संपूर्ण भारत में साईकिल से सवारी करते हुए 154 दिन में संतोष बालगीर जयपुर पहुंचा। जहां जयपुर में जंतर मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल का दौरा किया। संतोष ने अब तक 10300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने संतोष के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया की लातूर, महाराष्ट्र के एक साइकिल चालक संतोष बालगीर पूरे भारत में भारतीय सैनिकों को सलाम व विश्व धरोहरों और ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण तथा कोरोना महामारी के संबंध में जागरुकता के लिए साइकिल सवारी कर संदेश दे रहा है। संतोष ने 15 राज्यों, 80 ऐतिहासिक शहरों और 11000 किलोमीटर की इस यात्रा को “संजीवनी सफर“ नाम दिया है। संतोष बालगीर ने 20 दिसंबर 2020 को अपनी यात्रा शुरू कर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश संपूर्ण भारत में सवारी करते हुए 154 दिन पूरे कर जयपुर पहुंचने तक 10300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है और अब महाराष्ट्र वापस जा रहा है। उन्होंने कोरोना महामारी की इस विपदा के दौरान अपने सफर में आने वाले सभी स्थानों पर आमजन को कारोना से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास करते हुए इस संजीवनी सफर के उद्देश को पूर्ण करते हुए एक मिसाल पेश की है। हम सभी इनके इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं देते है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in