saints-met-governor-kalraj-mishra-to-take-care-of-the-monasteries-of-the-nath-community
saints-met-governor-kalraj-mishra-to-take-care-of-the-monasteries-of-the-nath-community

नाथ सम्प्रदाय के मठों की सार-संभाल को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले संत

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में बीकानेर के श्री नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमण्डल मिला। प्रतिनिधिमण्डल में मठ के संत योगी विलासनाथजी, पं. रामजी पुरोहित, संजय कुमार सोनी, शुभम व्यास सहित अनेक शामिल थे। योगी विलासनाथजी ने बताया कि राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के मठों की देखभाल, संरक्षण, सार-संभाल को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की गयी। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह से मठ की सम्पत्तियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। इस सम्बन्ध में राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल को राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का भरोसा दिलाया। पं. रामजी पुरोहित ने बताया कि इससे पहले योगी शिवसत्यनाथजी महाराज, योगी विलासनाथ जी महाराज ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से भी इसी सम्बन्ध में मुलाकात की थी। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in