sahara-kheda-liquor-dukhantika-divisional-commissioner-reached-village-investigation-started
sahara-kheda-liquor-dukhantika-divisional-commissioner-reached-village-investigation-started

सारण का खेड़ा शराब दुखान्तिकाः संभागीीय आयुक्त पहुंची गांव, जांच शुरू

भीलवाड़ा, 05 फरवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के सारण का खेडा में गत सप्ताह हुई शराब दुखान्तिका की जांच करने शुक्रवार अजमेर की संभागीय आयुक्त डॉ.वीणा प्रधान पहुंची। इस दुखान्तिका में पांच जनों की मौत हो गयी थी। संभागीय आयुक्त डॉ.वीणा प्रधान ने गांव में पीडित परिवारों से मुलाकात कर उन्हेंं सांत्वना दी। उन्होंंने इस घटना की जांच प्रांरभ करते हुए संबंधिपत लोगों के बयान भी दर्ज किये। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, उपखंड अधिकारी उत्साह चोधरी भी मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त डॉ.वीणा प्रधान ने कहा कि मृतकों के परिवार को मिलकर उनके बयान दर्ज किये है। इसके साथ ही उन्हे पेंशन और अन्य योजनाओं से जोडा गया है। हमने इनके रोजगार के लिए बकरी पालन हेतू 10 हजार रुपये दिये है और कच्चे मकान को पक्के मकान बनाने में सहयोग दिया जायेगा। हमने इन्हे आगे कभी भी शराब नहीं पीने की शपथ भी दिलायी है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in