rtdc-personnel-will-soon-get-outstanding-salary-loan-of-eight-crores-approved
rtdc-personnel-will-soon-get-outstanding-salary-loan-of-eight-crores-approved

आरटीडीसी कार्मिकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, आठ करोड़ का ऋण स्वीकृत

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के कार्मिकों के जनवरी से मई, 2021 की अवधि के बकाया वेतन आदि का जल्द ही भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में पर्यटन कार्मिकों को राहत देने के दृष्टिगत वेतन आदि बकाया के भुगतान के लिए निगम को 8 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, कोरोना महामारी तथा आवागमन पर प्रतिबंधों के कारण आरटीडीसी की पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां संचालित नहीं होने के चलते निगम कार्मिकों के वेतन सहित अन्य भुगतान कई माह से लंबित हैं। ऐसे में, कर्मचारियों की विषम आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगम को वेतन सहित अन्य बकाया भुगतान के लिए यह ऋण राशि देने का संवेदनशील निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in