RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में निकली है सीनियर अध्यापक की भर्ती, जानिए उम्र सीमा और योग्यता

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान सीनियर सरकारी टीचर्स के रिक्त पदों नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी। चयनित अभ्यर्थियों को 60 हजार से अधिक सैलरी दी जाएगी।
RPSC Recruitment 2024
RPSC Recruitment 2024Social media

RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों के लिए सीनियर टीचर्स के 347 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन 6 फरवरी 2024 से कर सकेंगे। जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं। या अपनी योग्यता पूरी करते हैं। तो ऐसे उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च 2024 रखी गई है।

किन पदों पर कितनी भर्तियां होंगी?

संस्कृत 79 पद

अंग्रजी 49 पद

सामान्य ज्ञान 65

पद गणित 68

विज्ञान 47

हिंदी 39

कुल पद 347 .

क्या होगी उम्र सीमा?

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से 374 पदों के लिए सिनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उसके तहत उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RPSC आवेदन शुल्क

इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शुल्क अलग अलग रखा गया है। जहां सामान्य , पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है तो वहीं रिजर्व कैटेगिरी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 400 रखा गया है।

क्या है जरूरी योग्यता?

आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास संबंधित विषयों डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं फाइनल ईयर के छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

आरपीएससी सीनियर टीचर्स भर्ती 2024 के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in