residents-and-intern-doctors39-strike-ended-most-demands-agreed
residents-and-intern-doctors39-strike-ended-most-demands-agreed

रेजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त, अधिकांश मांगों पर बनी सहमति

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार देर शाम रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की एवं उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.केके शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव व जनस्वास्थ्य निदेशक ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश मांगों पर सहमति के बाद रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर हुई सहमति पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in