relief-in-gst-late-fee-and-penalty-should-be-given---mp-diyakumari
relief-in-gst-late-fee-and-penalty-should-be-given---mp-diyakumari

जीएसटी विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत दी जाए- सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द/जयपुर, 31 मई(हि.स.)। सांसद दीयाकुमारी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जीएसटी, विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सम्पूर्ण देश में व्यापार, उद्योग एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई है। बदलते परिदृश्य में जी.एस.टी, विलम्ब शुल्क और पेनल्टी समय पर जमा करना सम्भव नहीं हो पा रहा है जिसमें होटल एवं ऐवीऐशन इंडस्ट्री, ऑटोमोबाईल, टैक्सटाईल, मनोरंजन आदि सभी तरह की गतिविधियां प्रमुख है। सांसद दीया ने कहा कि 28 मई को आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में पूर्व से चल रही एमनेस्टी स्कीम को जारी रखने तथा उपकर व्यवस्था के बारे में जीएसटी परिषद की विशेष बैठक जुलाई में बुलाई जाने एवं कोविड के इलाज हेतु विदेशों से आयात होने वाली दवाओं एवं उपकरणों को जीएसटी मुक्त किया जाना स्वागत योग्य है। कोविड की दवाइयां एवं मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी की दरों में राहत प्रदान करने हेतु मंत्रीमंडलीय समिति का गठन करते हुए 8 जून को रिपोर्ट मांगी है। इस संदर्भ में निवेदन है कि विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा एमएसएमई पर जीएसटीआर - 3बी के विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत, जीएसटी के रिफण्ड किये जाने एवं कोविड की दवाईयां एवं चिकित्सकीय उपकरण पर जीएसटी दरों में राहत प्रदान करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राहत प्रदान की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in