registration-limit-for-buying-gram-on-support-price-increased-by-ten-percent
registration-limit-for-buying-gram-on-support-price-increased-by-ten-percent

समर्थन मूल्य पर चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को दस प्रतिशत तक बढाया

जयपुर, 16 जून(हि.स.)। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढाया गया है। 674 क्रय केन्द्रों पर चना बेचना के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केन्द्र या ई-मित्र केन्द्र पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते है। इस निर्णय से राज्य के 20 हजार 396 किसानों को फायदा मिलेगा। आंजना ने बताया कि 13 जून तक चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड रुपये का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। किसान द्वारा एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात् प्रत्येक पंजीकरण में पृथक-पृथक मोबाईल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in