registered-enterprise-of-more-than-150-women
registered-enterprise-of-more-than-150-women

150 से अधिक महिलाओं का उद्यम रजिस्ट्रेशन किया

जोधपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जोधपुर महानगर महिला इकाई, जिला उद्योग केन्द्र एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मे महिला उद्यमियों के उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन लघु उद्योग भारती भवन के सभागार में किया गया। लघु उद्योग भारती की महानगर महिला अध्यक्ष मीनू दूगड़ ने बताया कि कार्यक्रम में नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने महिलाओं को तेजी से बदल रहे वैश्विक परिवेश मे देश के विकास के लिए अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर मे सभी कार्य पेपरलैस हो गया है एवं लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पंजीयन कार्यक्रम की सराहनीय कार्य किया है और इससे महिलाओ को लाभ मिलेगा। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि महिलाओं की उद्योग लगाने व चलाने की मांग तेजी से बढ़ रही है तथा सरकार द्वारा महिलाओं को उद्योग लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु अनेक योजनाएं बना रही है जिसका लाभ उठाकर महिलाये अपना उद्योग आसानी से चला सकती है। जिला उद्योग केन्द्र जोधपुर के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल द्वारा महिला उद्यमियों को दी जाने वाली विशेष प्रोत्साहन योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम जयपुर के उपप्रबंधक राजेश कुमार शर्मा द्वारा महिला उद्यमियों के लिये केन्द्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर मे कुल 150 से अधिक महिलाओं का उद्यम रजिस्ट्रेशन किया गया। अन्त में मोना हरवानी ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे लघु उद्योग भारती की बिन्दु जैन, रेखा मोघे, इन्दुबाला अग्रवाल, इन्दु चौपडा, गुरूप्रेक्षा कालरा, इन्दु भण्डारी, रूपा भंसाली, बबीता भण्डारी तथा जोधपुर अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया एवं जोधपुर अचल महासचिव महावीर चौपडा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in