रेड अलर्ट जन अनुशासन की पालना के लिए निकाली रैली, शहरवासियों को किया जागरूक

red-alert-rally-organized-for-cradle-of-public-discipline-citizens-aware
red-alert-rally-organized-for-cradle-of-public-discipline-citizens-aware

डूंगरपुर, 11 मई (हि.स.)। राज्य सरकार के महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन की पालना के लिए शहर में रैली निकालकर जन जागरूकता का सन्देश दिया गया। मंगलवार को नगरपरिषद द्वारा शहर में वाहन रैली द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव का सन्देश दिया गया। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की उपस्थिति में रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि कोराना जागरूकता के लिए नगरपरिषद अच्छा कार्य कर रही है, इस जागरूकता कार्यक्रम को शहर के हर वार्ड और मोहल्ले तक पहुंचाया जाए और शहरवासियों को कोरोना जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाए। रैली में नगरपरिषद के आयुक्त सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए जिसमे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की गाड़िया भी शामिल हुई, जिनके द्वारा शहरवासियों को घर में रहकर सरकार के महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन की पालना का सन्देश दिया गया। आयुक्त नरपतसिंह ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गयी, साथ ही शहरवासियों को मास्क एवं पेम्पलेट भी वितरित कर जागरूक किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in