rajsamand-sahada-and-sujangarh-will-win-all-three-seats-dr-pooni
rajsamand-sahada-and-sujangarh-will-win-all-three-seats-dr-pooni

राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ तीनों सीटें जीतेगी भाजपा: डॉ. पूनियां

राजसमंद, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राजसमंद शहर में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में चायवाले, सब्जीवाले, पानवाले सहित आमजन से संवाद कर जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पानवाले के आग्रह को स्वीकार कर डॉ. पूनियां एवं दीप्ति माहेश्वरी ने पान का स्वाद भी लिया l जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, विधायक सुरेंद्र राठौड, चंद्रभान आक्या सहित कई पदाधिकारी एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेl इसके बाद राजसमंद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि तीनों विधानसभा उपचुनावों को लेकर जमीन पर बहुत पहले ही तैयारी पूरी हो चुकी थी, हमारी बूथ तक की मजबूत वर्किंग हो चुकी है और तीनों सीटों पर भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगीl डॉ. पूनियां ने कहा कि सवा 2 साल पहले 2018 में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा किया था और इनके अंतर्राष्ट्रीय एवं महान नेता राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन आज भी प्रदेश के 59लाख किसान 99 हजार करोड़ के कर्ज माफ़ी का इंतजार कर रहे हैं, कर्जमाफी नहीं होने से प्रदेश में दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में किसान सोहनलाल ने सुसाइड करने से पहले वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया थाl डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश में 12 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं, लेकिन बेरोजगारी भत्ता करीब ढाई लाख युवाओं को ही दिया जा रहा है और इसमें भी यह स्थिति है कि लगभग सालभर से युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता पहुंच ही नहीं रहा हैl उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा ऐसी भर्तियां लंबित हैं और इस सरकार के कुशासन के कारण पर्चे लीक हो रहे हैं, क्योंकि यह सरकार वीक है, यह वादाखिलाफी करने वाली सरकार है, जिसको प्रदेश की जनता ने पंचायतराज चुनाव में आइना दिखाकर 21 में से 14 जिलों में भाजपा का बोर्ड बनाया और कांग्रेस मात्र 5 जिलों में ही बोर्ड बना पाईl किसी भी सरकार के खिलाफ तीन-चार सालों में एंटी इनकंबेंसी का माहौल बनता है, लेकिन इस कॉन्ग्रेस सरकार के सवा 2 साल के शासन में ही एंटी इनकंबेंसी का माहौल बन चुका है, प्रदेश की जनता हताश निराश है और ना केवल इन तीनों उपचुनाव में बल्कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगीl उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में तीनों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी, स्व. किरण माहेश्वरी ने राजसमंद में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शानदार विकास कार्य किए और पानी को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उनको पानीवाली बाई के नाम से भी जाना जाता है, उनके शानदार विकास कार्यों को देखते हुए राजसमंद की जनता का आशीर्वाद उनकी पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को मिल रहा है, और वे चुनाव जीतकर राजसमंद को विकास में और आगे लेकर जाएंगीl फोन टैपिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि यह सरकार ना केवल दूसरों के फोन टेप करवा रही है बल्कि खुद के पार्टी के नेताओं के भी फोन टेप करवाये, क्योंकि यह सरकार शुरू से ही कमजोर है, बाड़ाबंदी का प्रकरण पूरे प्रदेश ने देखाl हार की बौखलाहट से कांग्रेस सरकार ऑडियो वीडियो के षड्यंत्र रच रही हैl डॉ. पूनियां ने कहा कि सरकार प्रेशर पॉलिटिक्स कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैl उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत डराने धमकाने की राजनीति कर रहे हैं, एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, एसओजी, एसीबी, पुलिस के माध्यम से अपनी ही पार्टी के विधायकों को उन्होंने डराया धमकायाl डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, रेमेडिसविर दवाई की कालाबाजारी हो रही है, जो कोरोना के इलाज में महत्वपूर्ण दवा हैl उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार विकास के नाम पर भी भेदभाव कर रही है जिस डीएमएफटी के फंड से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाता है, उसको लेकर भी भेदभाव किया जा रहा है, सरकार सिर्फ झूठी वाहवाही लूट रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in