raje-and-pooni-welcomed-to-increase-subsidy-on-dap-fertilizer
raje-and-pooni-welcomed-to-increase-subsidy-on-dap-fertilizer

डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का राजे और पूनियां ने किया स्वागत

जयपुर, 20 मई (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग करने के निर्णय का राजस्थान भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे तथा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने केंद्र सरकार के इस कदम को देश के अन्नदाता के हित में बताते हुए कहा कि इससे किसानों को कोविड-19 महामारी में बड़ा संबल मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बयान जारी कर कहा कि देश में किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार जमीनी स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी और सस्ती दरों पर ही खाद मुहैया कराने का केंद्र सरकार का निर्णय अन्नदाताओं के हित में प्रभावी कदम साबित होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से अब किसानों को डीएपी का एक बैग 2400 के बजाए 1200 में ही मिलेगा। डीएपी खाद के बैग की कीमत घटाकर आधा करने से कोविड-19 वैश्विक महामारी में किसान भाईयों को बड़ा संबल मिलेगा। किसान और अधिक आत्मविश्वास से खेती के जरिए देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए योगदान कर पाएंगे। पूनिया ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में सीधा पैसा भेजकर संबल देने का कार्य किया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in