rajasthan-police-constable-sports-quota-recruitment-2019-selection-based-on-70-of-sports-certificates-and-30-marks-of-trials
rajasthan-police-constable-sports-quota-recruitment-2019-selection-based-on-70-of-sports-certificates-and-30-marks-of-trials

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (खेल कोटा)भर्ती 2019:खेल प्रमाण पत्रों के 70 व ट्रायल के 30 प्रतिशत अंक के आधार पर चयन

जयपुर,11मई (हि.स.)। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (खेल कोटा) भर्ती 2019 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन खेल चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार निष्पक्ष रूप से किया गया है। खिलाड़ियों के खेल प्रमाण पत्रों के 70 व ट्रायल के कुल 30 अंक निर्धारित किये गए एवं इसी आधार पर खिलाड़ियों की मेरिट लिस्ट एवं चयन सूची तैयार की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती (खेल कोटा) के लिए भर्ती विज्ञापन जनवरी 2020 में जारी किया गया था। इस भर्ती के तहत चयन बोर्ड की अनुशंषा पर 56 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है। टीएसपी क्षेत्र से एक ही खिलाड़ी के पात्र पाए जाने से टीएसपी क्षेत्र के लिये आरक्षित शेष 29 पद रिक्त रहे है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक यूनिट की 2 प्रतिशत रिक्तियां खेल कोटे के लिये निर्धारित है तथा मुख्य खेल अधिकारी द्वारा इन पदों को विभिन्न खेलों में वर्गीकृत किया जाता है। ठाकुर ने बताया कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर खेल चयन बोर्ड द्वारा प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत विकल्प के आधार पर जिला,बटालियन या यूनिट आवंटित की गई। पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन उपरांत खिलाड़ियों की सूची 7 मई को नियुक्ति की अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित यूनिट को प्रेषित की गई। यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व दस्तावेज सत्यापन आदि की अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई। मुख्यालय स्तर से इस संबंध में 9 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वेबसाइट पर भी डाली गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भर्ती पूर्णतः निष्पक्ष एव निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in