rajasthan-now-rtpcr-investigation-of-corona-in-private-labs-can-be-done-for-rs-three-hundred-and-fifty-rupees
rajasthan-now-rtpcr-investigation-of-corona-in-private-labs-can-be-done-for-rs-three-hundred-and-fifty-rupees

राजस्थान: अब साढ़े तीन सौ रुपये में हो सकेगी निजी लैबों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच

जयपुर, 17 अप्रैल (हि. स.)। राजस्थान सरकार ने कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट की दर 500 रुपए से घटाकर 350 रुपए करने का फैसला किया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सभी लैब्स अब कोरोना जांच के आरटीपीसीआर टेस्ट के 350 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे, यह दर सभी टैक्स चुकाने के बाद की है। चिकित्सा एवं शासन विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड 19 की आरटीपीसीआर जांच की अधिकतम दर पांच सौ रुपये तय की गई थी। देश में आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट रीएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य उपभोग्य की कीमतों में गिरावट एवं सहज उपलब्धता तथा आमजन को कम कीमत पर सहज व सुलभ जांच सुविधा मुहैया कराने के गहलोत सरकार के संकल्प के दृष्टिगत राज्य सरकार ने आरटीपीआर जांच की दरें कम करने का फैसला किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य में एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड जांच के लिए अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में आरटीपीसीआर जांच की अधिकतम दर साढ़े तीन सौ रुपये प्रति जांच जीएसटी व सभी करों समेत निर्धारित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in