Rajasthan News: राजस्थान में माकपा को झटका, पूर्व विधायक दुग्गल ने भाजपा का थामा दामन
श्रीगंगानगर, हि.स.। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। शनिवार को माकपा के पूर्व विधायक पवन दुग्गल जयपुर में भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दुग्गल ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं ने दुग्गल को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इनके अलावा पंचायत समिति की पूर्व प्रधान रह चुकी इनकी पत्नी रानी दुग्गल भी भाजपा में शामिल हो गईं हैं।
अनूपगढ़ विधानसभा से दुग्गल विधायक हुए निर्वाचित
उल्लेखनीय है कि रावला-घड़साना क्षेत्र में सिंचाई पानी की मांग को लेकर वर्ष 2005 में हुए किसान आंदोलन में दुग्गल अग्रणी नेताओं में शामिल थे। इसके बाद वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में अनूपगढ़ विधानसभा से दुग्गल विधायक निर्वाचित हुए। दुग्गल स्वयं और इनकी पत्नी रानी बाला दुग्गल पंचायत समिति प्रधान रह चुकी है। दुग्गल के भाजपा में जाने से माकपा को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले रायसिंहनगर में राकेश ठोलिया माकपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।