railway-workers-will-be-able-to-be-directly-admitted-to-the-affiliated-private-hospitals-in-case-of-illness
railway-workers-will-be-able-to-be-directly-admitted-to-the-affiliated-private-hospitals-in-case-of-illness

बीमार होने पर रेलकर्मी सीधे ही संबद्ध निजी अस्पतालों में हो सकेंगे भर्ती

जयपुर, 18 जून (हि.स.)। रेलवे के कर्मचारी और उनके परिजन अब गंभीर स्थिति में रेलवे से अनुबंधित अपने नजदीकी किसी भी निजी अस्पताल में सीधे ही भर्ती हो सकेंगे। अभी व्यवस्था यह है कि निजी अस्पतालों में जाने से पहले रेलवे के अस्पताल जाना पड़ता है, जहां से जरूरत पडऩे पर ही उन्हें निजी अस्पतालों के लिए रैफर किया जाता है। रेलवे ने अपने कार्मिकों को यूनिवर्सल उम्मीद कार्ड जारी किए हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दिखाना होगा। संबंधित निजी अस्पताल उपचार प्रारंभ करने के बाद 24 घंटे या नेक्स्ट वर्किंग डे में मरीज की जानकारी रेलवे अस्पताल को देंगे। रेलवे अस्पताल की ओर से यह बताया जाएगा कि कर्मचारी का उपचार रेलवे अस्पताल में हो सकता है या नहीं? यदि रोग गंभीर है तो उसका निजी अस्पताल में उपचार जारी रहेगा और ज्यादा गंभीर नहीं है तो मरीज अपनी इच्छा से रेलवे अस्पताल आ सकेगा या निजी अस्पताल में ही भर्ती रह सकेगा। मरीज रेलवे अस्पताल में उपचार नहीं करवाता है तो उसे रेलवे गवर्नमेंट हैल्थ सर्विस की तय दरों के मुताबिक भुगतान करेगी। अजमेर रेल मंडल के एडीआरएम संदीप चौहान का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत गंभीर रोगी अब सीधे रेलवे से अनुबंधित अस्पताल में जाकर भर्ती हो सकेंगे। संबंधित अस्पताल रेलवे अस्पताल को 24 घंटे में जानकारी देगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in