railway-worker-dies-after-being-hit-by-goods-train
railway-worker-dies-after-being-hit-by-goods-train

मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवेकर्मी की मौत

पाली, 29 जून (हि.स.)। मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक रेलवकर्मी की सेवानिवृत्ति के एक दिन पहले मंगलवार दोपहर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। आरपीएफ थानाप्रभारी अशोक डोरवाल ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पोइंट्स मैन पद पर कार्यरत बिलाड़ा हाल मारवाड़ जंक्शन अस्पताल के निकट रहने वाले 60 वर्षीय जगदीश पुत्र मोहनलाल सरगरा मंगलवार को ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहे थे। तभी दोपहर में सोजत की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक का शव मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। साठ वर्ष की आयु पूरी होने पर जगदीश सरगरा बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे। रेलवे स्टॉफ उन्हें विदाई देने की तैयारी में जुटा था तो परिवार के लोग सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित करने की तैयारी में थे लेकिन मंगलवार को हुए हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in