rail-reservation-counter-will-open-in-two-shifts-from-monday
rail-reservation-counter-will-open-in-two-shifts-from-monday

सोमवार से दो शिफ्टों में खुलेंगे रेल रिजर्वेशन काउंटर

जोधपुर, 13 जून (हि.स.)। रेल से यात्रा करने वालों को अब आरक्षण के समय को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेल प्रशासन आरक्षण कार्यालय अब दोनों शिफ्ट में शुरु करने जा रहा है। अब यात्री कार्यालयों से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक आरक्षण करवा सकते हैं। लॉकडाउन में कम यात्री भार को देखते हुए रेलवे आरक्षण केंद्रों के समय में परिवर्तन किया था। अब 14 जून से आरक्षण कार्यालय दो शिफ्ट में होने से यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन ने कोविड 19 की परिस्थितियों के कारण 23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन तथा कम यात्री भार को देखते हुए रेलवे आरक्षण केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेल मंडल के सभी 23 स्थानों के रेलवे यात्री आरक्षण कार्यालय 14 जून से दोनों शिफ्ट में कार्य करेंगे। यह व्यवस्था भगत की कोठी, बासनी, राई का बाग,महामन्दिर, लूनी, रामदेवरा,फलोदी,गोटन, कुचामन सिटी,सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदडी, मोकलसर जालौर,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, सुजानगढ, डीडवाना, लाडनू तथा छोटी खाटू में आगामी आदेश लागू रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in