radhaswami-satsang-vyas-coron-care-center-77-patients-admitted-278-patients-consulted-in-opd
radhaswami-satsang-vyas-coron-care-center-77-patients-admitted-278-patients-consulted-in-opd

राधास्वामी सत्संग व्यास कोरोन केयर सेंटर:77 मरीजो को किया भर्ती,278 मरीजो ने लिया ओपीडी में परामर्श

जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान सरकार के निर्देशों पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा, टोंक रोड में कोविड मरीजों के लिए कोरोना केयर सेंटर शुरु कर दिया गया है। डॉ. सुनील सिंह, संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य), मुख्यालय एवं प्रभारी अधिकारी कोविड केयर सेंटर ने बताया कि राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान बीलवा, टोंक रोड के गेट नं.4 पर स्थापित ओपीडी को मंगलवार से प्रारम्भ कर दिया गया था। जिसमे अबतक 278 लोगो ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श लिया। डॉक्टर्स की टीम ने कम सिमटम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की एडवाइस दी एवं 77 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरुआत में ऑक्सिजन युक्त बेड्स के लिए एडमिशन लिए जा रहे है। जैसे जैसे ऑक्सिजन सिलेंडर,कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जा रहे है, एडमिशन लिए जा रहे है। कोरोना मरीज एवम उनके परिजन स्थपित किए गए हेल्प डेस्क फ़ोन नंबर 7023557768 एवं कंट्रोल रूम फ़ोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के पश्चात् ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें। कोरोना केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है। श्री सीमेंट ने 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स किए डोनेट:विप्र फ़ाउंडेशन ने 500 बेड्स किए समर्पित जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा, टोंक रोड में कोविड मरीजों के लिए कोरोना केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में भामाशाह आगे बढ़ कर दान कर रहे है। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना केयर सेंटर को जेडीए के चिन्तन सभागार में श्री सीमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरीप बाजवा एवं जनरल मैनेजर संजीव लोढ़ा द्वारा 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स (दुबई से इंपोर्टेड) डोनेट किए गए है। इस अवसर पर जेडीए सचिव हृदेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन अवधेश सिंह उपस्थित थे। कोरोना केयर सेंटर के लिए डॉ. महेश जोशी, मुख्य सचेतक, राजस्थान सरकार के नेतृत्व में विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट व अन्य पदाधिकारियों/सदस्यों ने कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए पाँच सौ बैड समर्पित किए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त गिरिराज अग्रवाल,उपयुक्त स्टोर वीरेंद्र सिंह भाटी एवं उपायुक्त प्रशासन नानकी नाथानी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in