punjabi-mahasabha-will-not-celebrate-baisakhi-mahaotsava-this-year-due-to-corona-epidemic
punjabi-mahasabha-will-not-celebrate-baisakhi-mahaotsava-this-year-due-to-corona-epidemic

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी बैसाखी महाउत्सव नहीं मनाएगी पंजाबी महासभा

बीकानेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर में प्रतिवर्ष मनाये जाने वाला बैसाखी महाउत्सव कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी नहीं मनाया जाएगा। रविवार को बीकानेर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग की अध्यक्षता में बैसाखी पर्व को लेकर बैठक में चर्चा के दौरान यह तय किया गया। चुग ने समाज को यह संदेश दिया कि 13 अप्रेल को बैसाखी के शुभ अवसर पर हम सभी पंजाबी बिरादरी देश व समाज की खुशहाली की कामना करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर बैसाखी पर्व मनायें। इस दिन घर में पूजन कर भगवान को खीर का प्रसाद अर्पित कर एक-दूसरे को बैसाखी की लख-लख बधाई देते हुए खीर का प्रसाद ग्रहण करें। कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ शुरु हुई सभा में महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि पंजाबी महासभा एवं बीकानेर पंजाबी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 13 अप्रेल को रेलवे ग्राऊण्ड में बैसाखी उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांझा चूल्हे में बना महालंगर प्रसाद का आयोजन करना तय था, लेकिन राज्य सरकार के कोविड निर्देशों की पालना के कारण इसे जनहित में रद्द करना पड़ा। परंतु प्रतिवर्ष की भांति विवाह योग्य युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन के आवेदन ऑनलाइन नि:शुल्क स्वीकार किए जाएंगे। इस हेतू अध्यक्ष नरेश चुग एवं नरेश खत्री से मोबाईल पर सम्पर्क किया जा सकता है। संस्था के संरक्षक गौतमलाल खिवाणी ने बैसाखी महाउत्सव आयोजन की दर्शकों से निर्वहन में आ रही परम्परा पर प्रकाश डाला। चुग ने समाज के सभी वर्गों को वैक्सीन लगवाने हेतू भी प्रेरित किया गया। महासभा एवं सेवा संस्थान सहित समग्र पंजाबी समाज की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in