public-service-commission-postponed-interviews-to-be-held-from-3-to-7-may
public-service-commission-postponed-interviews-to-be-held-from-3-to-7-may

लोक सेवा आयोग ने स्थगित किए 3 से 7 मई तक होने वाले साक्षात्कार

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2018 के 3 से 7 मई तक होने वाले साक्षात्कार भी स्थगित कर दिए गए है। आयोग 19 से 30 अप्रैल तक के साक्षात्कार पहले ही स्थगित करने का ऐलान कर चुका है। आयोग के उप सचिव बीएल खटीक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं ( टीएसपी- नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के पदों के लिए 3 से 7 मई 2021 तक आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित किए है। आगामी साक्षात्कार कार्यक्रम से यथा-समय सूचित किया जाएगा। उक्त पदों के लिए 19 से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार 16 अप्रैल 2021 को ही स्थगित किए जा चुके है। आयोग आररएस 2018 के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू कर चुका है। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे होने है। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाना है, अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गत दिनों एक आदेश जारी कर बताया कि आरएएस के साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थी के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता रहेगी। यह व्यवस्था 19 अप्रैल के शेड्यूल से की गई थी। साक्षात्कार तो स्थगित कर दिए गए, लेकिन इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आगामी साक्षात्कार में शामिल होने वालों को आवश्यक रूप से 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपार्ट लेकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका साक्षात्कार बाद में लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in