जिनकी पेंशन शुरू नहीं उन्हें कार्यालय अध्यक्ष के सर्टिफिकेट पर टीओ जारी कर सकेंगे प्रोविजनल मेडिकल डायरी

provisional-medical-diary-will-be-issued-to-those-whose-pension-is-not-available-on-the-office-president39s-certificate
provisional-medical-diary-will-be-issued-to-those-whose-pension-is-not-available-on-the-office-president39s-certificate

जयपुर, 22 मई (हि.स.)। कोरोना के चलते मेडिकल डायरी बनाने से वंचित रहे रिटायर्ड कर्मचारियों की अब कोषाध्यक्ष के सर्टिफिकेट के आधार पर टीओ (ट्रेजरी ऑफिसर) प्रोविजनल मेडिकल डायरी जारी कर सकेंगे। इसमें भी सबसे अच्छी बात यह है कि जिन कर्मचारियों की पेंशन शुरू नहीं हुई है, उनकी भी जिला कोषाधिकारी कार्यालय अध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी प्रमाण पत्र के आधार पर प्रोविजनल मेडिकल डायरी जारी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार के पेंशन वेलफेयर विभाग जयपुर के सदस्य सचिव एवं निदेशक डॉ. देवराज ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश से कोरोना काल में मेडिकल डायरी बनाने में असमर्थ रहे सेवानिवृत्त सैकड़ों कार्मिकों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह से पूरे प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बना हुआ है। जिलों में हालात काफी खऱाब है। कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में परिवहन के साधन भी बंद है। लोग भी बाहर निकलने तथा कोरोना से डर रहे हैं। इस कारण कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी मेडिकल डायरी बनाने आदि जरूरी काम के लिए भी जिला कोषालय कार्यालय नहीं जा पा रहे है। ऐसे में उनके पेंशन डायरी बनाने समेत अन्य संबंधित काम नहीं हो रहे है। इन सब परेशानियों को देखते हुए राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना 2014 के पैरा 6 (एफ) के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारी जो पेंशन की पात्रता रखते हैं, वे कार्यालय अध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी प्रमाण पत्र कोषाधिकारी को प्रस्तुत कर प्रोविजनल मेडिकल डायरी जारी करा सकेंगे। ऐसे में अब लॉकडाउन के चलते जिन सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन शुरू नहीं हुई है और जो पेंशन की पात्रता रखते हैं, उनकी नियमानुसार प्रोविजनल मेडिकल डायरी बना दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in