prayers-for-the-third-ceremony-in-homes-and-mosques
राजस्थान
घरों और मस्जिदों में अदा हुई तीसरे जुमे की नमाज
जोधपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुकद्दस महीने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज आज मस्जिदों के साथ साथ घरों में अदा की गई। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मस्जिदों को सेनेट्राइज किया गया था। नमाज के समय कोरोना से निजात दिलाने और मुल्क में भाईचारा न अमन बना रहे इसकी दुआ मांगी गई। नमाज के बाद एक दूसरे को जुमे की मुबारकबाद दी। माहे रमजान की आज 17वीं सहरी थीं। छोटे बड़े सभी ने रोजा रखा। कई बच्चों ने आज पहला रोजा रखा। ऐसे घरों में खुशी का माहौल बना हुआ है। सवेरे से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। गर्मी से रोजेदारों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। घरों में इबादत व तिलावत का सिलसिला जारी है। एतकाफ करने वाले इबादत में मशगूल हैं और यह सिलसिला ईद के चांद तक जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर