डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना से दी विदाई
डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना से दी विदाई

डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना से दी विदाई

जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। डाक विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को यादगार पल के रूप में उनकी फोटो के डाक टिकट भेंट किए गए। यह डाक टिकट डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना के तहत बनाए गए। पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि डाक विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए माई स्टाम्प योजना में नई थीम ‘हैप्पी रिटायरमेंट’ लॉन्च की है। दफ्तर के कर्मचारियों को उनके बॉस उनके फोटो लगे 12 डाक टिकट भेंट करके सेवानिवृत्त को यादगार बना सकते हैं। इसकी कीमत भी केवल 300 रुपए प्रति शीट है, जिस पर 12 डाक टिकट आएंगे। माई स्टाम्प योजना के अंतर्गत दो अन्य थीम ‘हैपी वेडिंग एनिर्वसरी’ और ‘हैप्पी बर्थ-डे’ भी है। लॉकडाउन के दौरान शादी की सालगिरह व जन्मदिन की पार्टियों पर भी रोक है। ऐसे में सगे-संबंधी व मित्र उन्हें भी उनकी 12 फोटो के डाक टिकट दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मुख्य डाकघरों सहित अन्य डाकघरों में माई स्टाम्प योजना की सुविधा है। यहां कोई भी व्यक्ति आकर केवल 10 मिनट में ही संबंधित व्यक्ति के 12 डाक टिकट की शीट प्राप्त कर सकता है। फोटो मिलने पर कम्प्यूटर में स्टाम्प में फोटो सजाकर केवल प्रिंट आउट निकालना रहता है। शुक्रवार को डाक विभाग में सेवानिवृत कर्मचारियों को ये डाक टिकट भेंट किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in