positive-initiative-mayor-puts-up-posters-of-beneficiaries-who-have-vaccinated
positive-initiative-mayor-puts-up-posters-of-beneficiaries-who-have-vaccinated

सकारात्मक पहल: महापौर ने वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों के घर लगाए पोस्टर

जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर चारों और व्याप्त नकारात्मकता के वातावरण के बीच सकारात्मक संदेश देने को लेकर नगर निगम उत्तर ने अनूठी पहल की है। शहर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जिन परिवारों ने वैक्सीनेशन करवाया है उनके घर के बाहर सकारात्मक संदेश देने वाला एक पोस्टर चिपकाया गया है, ताकि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार और आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने इस अभियान का प्रतापनगर क्षेत्र से आगाज किया। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और संक्रमण की चेन को तोडऩे में कोरोना वैक्सीन काफी कारगर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री की अपील के बाद शहर में वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया गया और काफी परिवारों ने वैक्सीनेशन करवाया भी है। महापौर ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके 45 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाया है उनके घर के बाहर मेरा घर वैक्सीनेटेड का संदेश देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की शुरुआत में कई तरह की भ्रांतियां थी लेकिन धीरे-धीरे अब लोगों में जागरूकता आई है और काफी लोगों ने वैक्सीन करवाया है, लेकिन अभी भी शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना बाकी है। ऐसे में जिन परिवारों ने के 45 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है उनके घर के बाहर यह पोस्टर चिपकाकर एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। तोमर ने बताया कि इस तरह के सकारात्मक संदेश देने वाले पोस्टर के माध्यम से अन्य परिवारों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह आगे आकर वैक्सीनेशन करवाएंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप पंवार, अजय जोशी, इंसिडेंट कमांडर विकास राजपुरोहित सहित प्रताप नगर सीएससी के चिकित्सक एवं नगर निगम स्टाफ उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in