पूनियां ने ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी, दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा

pooni-met-villagers-and-listened-to-problems-gave-confidence-to-solve-problems
pooni-met-villagers-and-listened-to-problems-gave-confidence-to-solve-problems

जयपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू के जयसिंहपुरा गांव में किसान प्रभात कुमावत के दुधारू पशुओं की एक साथ अकस्मात मौत होने पर मौके पर पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने उन्हें ढांढस बंधाया और जनसहयोग से आर्थिक संबल भी प्रदान किया। डॉ. पूनियां ने किसान की आर्थिक मदद के लिए अधिकारियों से भी फोन पर बात की है। इसके बाद डॉ. पूनियां ने आमेर के जयसिंहपुरा स्कूल एवं जालसू सीएचसी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी, नर्सिंगकर्मी और ग्रामीणों से संवाद किया। डॉ. पूनियां ने जयसिंहपुरा, जालसू सहित आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दामोदर बागड़ा, जालसू मंडल अध्यक्ष बंशी, सरपंच सांवरमल चैधरी, पूर्व सरपंच जयराज बुनकर, भाजपा नेता गोपाल बलौदा एवं बनवारी बागड़ा इत्यादि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in