
जयपुर, एजेंसी। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के समस्त निजी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस फेयर में जयपुर, दौसा, सीकर, झुन्झुनू एवं अलवर के पॉलिटेक्निक संस्थान भाग ले रहे हैं। इसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
यह फेयर 12, 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा
चार दिन चलने वाला यह फेयर 12, 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। फेयर से पॉलिटेक्निक की विभिन्न शाखाओं जैसे मैकेनिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा ब्रांच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर में होगी।