policemen-should-keep-lock-down-strictly-shekhawat
policemen-should-keep-lock-down-strictly-shekhawat

पुलिसकर्मी लॉक डाउन की सख्ती से कराएं पालना : शेखावत

धौलपुर, 21 मई (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बाडी, बसेडी व सैंपऊ इलाके में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना गाईड लाईन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बाडी कसबे, बसेडी के ममोधन, सलेमपुर एवं सैंपऊ इलाकों में पुलिस बंदोबस्त का जायजा लेते हुए आमजन से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहें, सतर्कता बरतें और पुलिस व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों से कहा कि कोरोना गाईड लाईन की सख्ती से पालना कराएं। इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उधर,जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना में दिन-रात लगाई गई नाकाबंदी में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में 313 कार्रवाई कर 85 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान 178 वाहनों को भी जब्त किया गया है। शेखावत ने बताया कि धौलपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 9 व्यक्तियों पर 4 हजार 500, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 23 व्यक्तियों से 4 हजार 600 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 217 व्यक्तियों पर 21 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट मे 64 चालान व 178 वाहनों को जप्त करते हुए 55 हजार 100 रुपए जुर्माने के वसूल किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in