police-officials-inspect-blockade-under-public-discipline-fortnight
police-officials-inspect-blockade-under-public-discipline-fortnight

जन अनुशासन पखवाडे़ के तहत पुलिस अधिकारियों ने नाकाबंदी का किया निरीक्षण

जयपुर,19 अप्रैल(हि.स.)। राजधानी जयपुर में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशन में जन अनुशासन पखवाडे़ के तहत जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि अनुशासन पखवाडे़ के तहत जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी में बेवजह घूमने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्यवाही भी की जा रही है। वाहन चालक को सड़क पर आने का ठोस कारण बताना होगा। अनावश्यक रूप से जिन्होंने दुकानें खोल रखी है उन्हें सील किया जा रहा है। यह कार्यवाही 3 मई तक लगातार सख्ती के साथ जारी रहेगी। मास्क नहीं पहनने वालों से पांच सौ रूपये जुर्माना वसूला जाएगा। बिना मास्क के सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। थानाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य करवायें और साथ ही कोरोना प्रोटोकाल की पालना करें। उन्होंने कहा कि लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों का जाप्ता कोरोना की रोकथाम के लिये कार्य कर रहा है। दिन के समय 81 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी इसकी पालना करवाने के लिए फील्ड में लगे हुये है। पुलिस,जिला प्रशासन एवं नगर निगम तीनों मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे। पुलिस 24 घण्टे नाकाबंदी कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों को रोककर पूछताछ भी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in