police-administration-meeting-with-religious-leaders-and-their-representatives
police-administration-meeting-with-religious-leaders-and-their-representatives

पुलिस प्रशासन की धर्म गुरुओं और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक

जोधपुर, 29 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के मॉडिफाइड लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के तहत जोधपुर शहर में मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और जैन मंदिर फिर से अनलॉक हो गए है। इन धार्मिक स्थलों पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को धर्म गुरुओं और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने मंदिरों तथा प्रार्थना स्थलों में कोविड-19 की गाइडलाइन पालना को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए सुबह पांच बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। राज्य सरकार की तरफ से अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार वे ही धार्मिक स्थल खुल सकेंगे जहां के लोग कोरोना से बचाव की कम से कम एक वैक्सीन लगवा चुके हो। धार्मिक स्थलों पर परिसर के भीतर सीमित संख्या में एक समय पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा सकेगा। साथ ही अंदर एक-दूसरे से छह फीट की दूरी को बनाए रखना होगा। परिसर के भीतर फिलहाल फूलमाला, पूजन सामग्री, प्रसाद, व चादर चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। पुजारी सहित सभी श्रद्धालू मास्क लगाए हुए रहेंगे। साथ ही हैंडवॉश व सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। प्रोटोकॉल में किसी प्रकार की कमी पाई जाने पर उस धार्मिक स्थल को बंद करवा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in