pilots-and-vishwendra-roared-against-the-central-government-in-the-farmer39s-mahapanchayat-of-bayana
pilots-and-vishwendra-roared-against-the-central-government-in-the-farmer39s-mahapanchayat-of-bayana

बयाना की किसान महापंचायत में केन्द्र सरकार के खिलाफ गरजे पायलट व विश्वेंद्र

जयपुर, 09 फरवरी (हि. स.)। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को भरतपुर जिले के बयाना में फतेह सागर, जैसोरा में आयोजित महापंचायत में किसानों को संबोधित किया। महापंचायत में पायलट के साथ डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा, भरतपुर कांग्रेस प्रभारी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, जीआर खटाना, अमर सिंह जाटव, शेर सिंह सूपा सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदेशभर में कांग्रेसी नेता केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जगह- जगह जनसभा कर जनता और लोगों के बीच कृषि कानूनों को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। महापंचायत में भरतपुर जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। महापंचायत को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि किसानों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। केंद्र सरकार को ये कृषि कानून वापस लेने ही होंगे। कृषि कानूनों से किसान का बड़ा नुकसान होने वाला है। किसान दिल्ली की सडक़ों पर ठंड में बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की बेरुखी उन्हें यातना दे रही है। पायलट ने कहा कि चंद उद्योगपतियों की वजह से केंद्र सरकार किसानों का भविष्य अंधकार में धकेल रही है। कृषि कानूनों से खेती और मंडियां दोनों चौपट हो जाएगी। किसानों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीमा पर जो प्रबंध किए हैं, वैसे तो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर भी नहीं होते। महापंचायत में डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून पास किए हैं उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। किसानों ने कभी इस कृषि कानून को लाने के लिए मांग नहीं की थी। किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की थी, लेकिन अंबानी-अडानी की मांग पर यह कानून लाया गया है। इससे केवल कॉरपोरेट घरानों की तिजोरियों को फायदा होगा। किसानों को कहीं ना कहीं अपनी जमीन गिरवी रखकर बंधुआ मजदूर की तरह कार्य करना पड़ेगा। सिंह ने कहा कि एपीएमसी से बाहर खरीद को बढ़ावा देकर ना केवल मंडियों को नष्ट किया जाएगा, बल्कि बड़े पैमाने पर मुनाफाखोरी, अत्यधिक मूल्य संवर्धन एवं स्टार्ट स्टोर को बढ़ावा मिलेगा। इससे मंडिया तो बंद होंगी साथ ही साथ किसानों को एमएसपी की भी गारंटी नहीं मिलेगी और गरीबों को ज्यादा कीमत पर भोजन पदार्थ खरीदने पड़ेंगे। सचिन पायलट लंबे काफिले के साथ सडक़ मार्ग से होते हुए भरतपुर पहुंचे। दौसा के पास मिड-वे तिराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। पायलट ने दौसा के जिला एवं सेशन कोर्ट में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीना, विधायक रमेश मीना, विधायक जीआर खटाना सहित कई विधायक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in