people-started-getting-scorched-in-marwar-common-man-lightened-by-the-heat-of-summer
people-started-getting-scorched-in-marwar-common-man-lightened-by-the-heat-of-summer

मारवाड़ में झुलसने लगे लोग: गर्मी के सितम से आमजन हलकान

जोधपुर, 01 जून (हि.स.)। थार में गर्मी का बेजा सितम चल रहा है। भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे लोग अब हलकान होने लगे है। मंगलवार को सूर्य तल्ख किराणों ने झुलसा दिया। भरी दुपहरी में सूर्य की किरणें कहर बरपा रही थी। सुबह से ही सूर्यदेव की तेवर तीखे होने शुरू हो जाते है। शहर में आज तापमान 41 डिग्री तक बना रहा। आमजन पसीने से तरबतर रहा। चिलचिलाती धूप व उमस के कारण जोधपुर में गर्मी से निजात पाने के जतन ढूंढ रहा है। शीतल पेय पर ध्यान दिया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने और चक्रवाती तूफान तौकते के कारण इस साल मई में पहली बार अत्यधिक नमी रही। हवाओं की दिशा अब भी पूरी तरीके से पश्चिमी होने की बजाय दक्षिणी-पश्चिमी बनी हुई है, जिसके कारण अरब सागर से लगातार नमी राजस्थान की ओर खींची चली आ रही है। इससे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अधिकतम 80 प्रतिशत से लेक न्यूनतम 20 प्रतिशत आपेक्षिक आद्रता वातावरण में बनी हुई है जबकि सामान्यत: इन दिनों 40 से 8 प्रतिशत तक नमी रहती है। इधर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों के दिन के तापमान में गिरावट तो हुई है लेकिन गर्मी और उमस से छुटकारा नहीं मिल रहा। मौसत विभाग के मुताबिक एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में आगामी तीन दिन मौसम का हाल बिगड़ा रहेगा। तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in