people-should-behave-like-lockdown-otherwise-the-situation-will-be-serious-chief-minister
people-should-behave-like-lockdown-otherwise-the-situation-will-be-serious-chief-minister

प्रदेशवासी लॉकडाउन सरीखा व्यवहार करें, अन्यथा गंभीर होंगे हालात : मुख्यमंत्री

जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए अधिक सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों एवं आवागमन को अधिक सीमित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच रहा है। चिकित्सा संसाधनों पर भारी दबाव है। ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि अतिआवश्यक परिस्थिति में ही लोग घरों से निकलें, लॉकडाउन जैसा व्यवहार कर संक्रमण की चेन तोडऩे में सहयोग करें। अन्यथा, हालात अधिक गंभीर हो सकते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक सख्त कदम उठाकर 18 अप्रैल को जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के दिशा-निर्देशों को अधिक प्रभावी बनाते हुए उनकी कड़ाई से पालना करवाई जाए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस महामारी की भयावहता को समझें तथा बाजारों, विवाह-समारोहों सहित अन्य गतिविधियों में भीड़भाड़ रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in