pension-not-received-even-after-four-years-anm-is-circling
pension-not-received-even-after-four-years-anm-is-circling

चार साल बाद भी नहीं मिली पेंशन, एएनएम काट रही चक्कर

जोधपुर, 30 जून (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाली एक एएनएम की चार साल बाद भी नियमित पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। नियमित पेंशन के लिए वह पेंशन विभाग व चिकित्सा विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है। गत 31 जुलाई 2017 को गंभीर बीमारी के कारण ओसियां उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम मधु व्यास ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। अब सेवानिवृत्ति को चार वर्ष हो रहे है लेकिन चिकित्सा विभाग ने नियमित पेंशन का भुगतान नहीं किया। एएनएम मधु व्यास के ससुर भी गंभीर हालत में बीमार है जिसकी सेवा दोनों पति-पत्नी के भरोसे ही है। ऐसे हालात में परिवार गंभीर आर्थिक संकट में फंस गया है। पेंशन विभाग पेंशन दस्तावेजों पर अनावश्यक आरोप लगाकर पीडि़ता को मानसिक रूप से परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पेंशन के लिए इधर-उधर भटक रही पीडि़ता के लिए परेशान का सबब बने उपखण्ड ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भी इसमें कोई रूचि नहीं ले रहे है। दूसरी ओर एएनएम भी गंभीर रोग से पीडि़त है जिसके इलाज के लिए हजारों रुपयों का महिने में खर्च होता है। महिला ने अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए नियमित पेंशन के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को पत्र लिखकर राहत की मांग की है। उनके पति कर्म काण्ड के कार्य करते है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अभी यह कार्य भी ठप पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in