patwaris39-unique-performance-begging-for-government-with-bowl-in-hand
patwaris39-unique-performance-begging-for-government-with-bowl-in-hand

पटवारियों का अनूठा प्रदर्शन:हाथ में कटोरा लेकर सरकार के लिए मांगी भीख

जयपुर,10 मार्च (हि.स.)। राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर 25 दिनों से ग्रेड पे 3600 करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदेशभर के पटवारियों ने बुधवार को अनूठा प्रदर्शन किया। पटवारियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए जयपुर की एमआई रोड पर कटोरा लेकर भीख मांगी और इस भीख में उन्होने 1 हजार 224 रुपये भी जुटाए। जब उनके भीख मांगने का कारण पूछा तो बताया गया कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। सरकारी खजाने में पैसा खत्म हो गया है। राजस्थान पटवार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमावत ने बताया कि जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे इस आंदोलन के तहत बुधवार को पटवारियों का दल एमआई रोड आया और वहां लाइन लगाकर सब खड़े हो गए। इसके बाद वहां आने वाले वाहन चालकों, राहगीरों आदि से भीख मांगी। भीख मांगने से पटवारियों के पास करीब 1 हजार 224 रुपये की राशि भी इकट्ठी हो गई। राज्यभर के पटवारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है। जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में बीते 25 दिनों से लगातार धरना भी दे रहे है, बावजूद उसके सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। मजबूरन बुधवार को प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि सरकार कुछ शर्म करके उनकी मांगों पर विचार करें। वहीं 21 मार्च को अखिल भारतीय पटवार संघ एवं कानूनगो संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है, जो यहीं धरना स्थल पर होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा 23 मार्च को सभी पटवारियों ने एक दिन का अपनी-अपनी उपशाखाओं पर धरना व अनशन रखने का भी निर्णय किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in