part-of-the-balcony-of-the-house-under-construction-collapsed-a-worker-died
part-of-the-balcony-of-the-house-under-construction-collapsed-a-worker-died

निर्माणाधीन मकान की बालकनी का हिस्सा गिरा,काम कर रहे एक मजदूर की मौत

जयपुर, 08 जून(हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब कल्याण जी का रास्ता में एक निर्माणाधीन मकान की छत भराई करते हुए समय बालकनी का हिस्सा नीचे गिर पडा। इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर की मलबे में दब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मलबे को हटाकर मजदूर को अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की ओर से ठेकेदार सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि थाना इलाके में मंगलवार को चांदपोल बाजार में कल्याण जी का रास्ता में पहले चौराहे पर एक मकान में दूसरी मंजिल की छत भराई का काम चल रहा था। इसके लिए पहली मंजिल पर बनी बालकनी में सपोर्ट के लिए लकड़ी की बल्लियां लगा रखी थी। इस दौरान मंगलवार शाम को पहली मंजिल पर बनी बालकनी अचानक ढहकर गिर गई। इससे सड़क पर मिक्चर मशीन में बजरी डाल रहा जगदीश रैगर निवासी नानेर गांव जिला टोंक हाल टीला नंबर 5 जवाहर नगर मलबे के नीचे दब गया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों व मजदूरों की मदद से मलवे के नीचे दबे जगदीश को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार, मकान मालिक व अन्य लोगों को लेकर थाने आ गई। जहां मृतक की पत्नी लाडा देवी ने ठेकेदार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in