सांसद रामचरण बोहरा ने सी.ई.टी.पी. में किया पौधरोपण
सांसद रामचरण बोहरा ने सी.ई.टी.पी. में किया पौधरोपण

सांसद रामचरण बोहरा ने सी.ई.टी.पी. में किया पौधरोपण

जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को मुहाना मोड़ सांगानेर स्थित सी.ई.टी.पी. में पौधरोपण कर सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसियशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से औद्योगिक इकाईयों में अधिकाधिक वृक्ष लगाकर उनकी नियमित देखभाल एवं सुरक्षा का दायित्व लेने का आग्रह किया। सांसद बोहरा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि अपशिष्ट गैंसो से पर्यावरण की सुरक्षा हो सके, क्योंकि वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं, जो हमारी प्राण वायु है। सांसद बोहरा आज ही प्रतापनगर स्थित द एलिगेंस रेजीडेंसी वेल्फेयर सोसायटी में भी वृक्षारोपण कर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अपने आसपास के क्षेत्र में लगाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। ताकि इन हरे-भरे वृक्षों से जयपुर को हरा-भरा बनाने में मदद मिलेगी और हमें शुद्ध पर्यावरण में सांस लेने में आसानी होगी। आज तेजी से बढ़ते वाहनों से निकलने वाली हानिकारक गैसों से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और इससे अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है। इनकी रोकथाम के लिए पौधरोपण की ओर ध्यान देना अति आवश्यक है। सांसद बोहरा के साथ पौधरोपण अभियान में सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसियशन के पदाधिकारी राजेन्द्र जींगर, प्रवीण शाह, घनश्याम कूलवाल, बटूकभाई पटेल, विकास भटनागर एवं अश्विनी बोहरा सहित अनेक वृक्षमित्र उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in