panther39s-body-found-in-ranthambore-national-park
panther39s-body-found-in-ranthambore-national-park

रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव

सवाई माधोपुर, 16 मई (हि.स.)। रणथंभौर नेशनल पार्क के राज बाग नाका वन क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिला है। पैंथर की उम्र 6 से 7 साल बताई जा रही है और इसकी मौत सेही का कांटा लगने से होना बताया जा रहा है। अप्रैल में इससे पहले दो बाघिनों के शावकों की मौत हो चुकी है। रणथंभौर नेशनल पार्क के राज बाग नाका वन क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर राजबाग नाका पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया। उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान राजगढ़ नाका क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिला। सूचना पर उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में घर राजबाग नाका क्षेत्र पहुंचाया गया, जहां जिला प्रशासन एवं वन अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। मादा पैंथर की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष बताई जा रही है। उसकी मौत सेही का कांटा लगने से होना माना जा रहा है। पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद राजबाग नाका क्षेत्र में दाह संस्कार कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि अप्रैल से अब तक वन्यजीव के मौत की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व दो बाघिनों के शावकों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in